शबे बरात 25 फरवरी को बड़े अदवो एतराम के साथ मनाया जाएगा सभी कब्रिस्तानों व दरगाहों पर पढ़ी जाएगी फातिहा।
सभी प्रमुख स्थानों के आसपास सफाई की समुचित व्यवस्था किया जाए।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
25 फरवरी को शबे बरात मनाने मनाए जाने को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी की एक बैठक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जाफरा बाजार में कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक में 25 फरवरी को सबे बारात का त्यौहार को लेकर व्यापक चर्चाएं सभी सदस्यों ने किया बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने नगर निगम प्रशासन से यह मांग किया है कि सभी मस्जिदों कब्रिस्तानों मजारों दरगाहों के आसपास समुचित सफाई चूने का छिड़काव पथ प्रकाश की व्यवस्था विशेष तौर से कराई जाए पद प्रकाश की व्यवस्था को नगर निगम अपने स्तर से समय से पूर्व कर लिया जाए मुस्लिम बहुल इलाकों में भी शबे बरात के दिन विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई किया जाए साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी यह मांग किया जाता है कि सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों कब्रिस्तानों दरगाहों के आसपास सुरक्षा के मुद्दे नजर पुलिस की समुचित व्यवस्था किया जाए तथा शहर को लोकल फाल्ट से मुक्त रखा जाए तथा 24 घंटे विद्युत व्यवस्था किया जाए तथा भीड़भाड़ वाले जनों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था किया जाए।
जिला महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा शबे बरात के त्योहारों को अमनो अमान के साथ मना कर जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा यह रात गुनाहों से माफी मांगने की है ऐसे मौके पर अल्लाह से दुआ करें कि मुल्क में अमनो अमान कायम रहे उपाध्यक्ष सैयद वसीम इकबाल व जिला प्रभारी मोहम्मद आदिल अख्तर खान ने कहा कमेटी के लोग हर त्यौहार में जिला प्रशासन का सहयोग करते हैं और आगे भी करते रहेंगे कमेटी शांति की पक्षधर है और शांति के लिए काम करती है
बैठक में मुख्य रूप से हामिद अंसारी शकील शाही मोहम्मद अनीस एडवोकेट शमीम अहमद अंसारी आफताब अहमद हाजी नौशाद खान एडवोकेट महफूज आलम फैजान करीम उपस्थित रहे।