25 वर्षीय युवती का गला रेत कर हत्या, हाथ पर राज नाम का टैटू।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक 25 वर्षीय युवती का गला रेत कर हत्या कर शव को फेंक दिया गया,उसके बदन पर चाकू से कई जगह गोदने निशान पाया गया है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि सुभद्रा थाना क्षेत्र के एक जंगल में घटना घटी है। लड़की के पेट पर भी चाकू के 6 से ज्यादा वार है।ग्रामीणों ने शव को देखा,इसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर के आसपास खून बिखरे थे,साथ ही लड़की ने ब्लू कलर की जैकेट,जींस पहनी हुई है,बाएं हाथ पर राज लिखा था,संभावना जताई जा रही है कि घटनास्थल पर ही युवती की हत्या की गई है। हालांकि मृत् युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि शाम कुछ लोग जंगल की ओर गए थे तो शव को देखते ही देखते वहां लोगों की अपार भीड़ जमा हो गई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई,आसपास के लोगों से शव की पहचान करने की कोशिश की गई,लेकिन उसे कोई पहचान नहीं सका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। थानाअध्यक्ष, राजीव रंजन कुमार ने संवाददाता को बताया कि युवती की गला रेतकर हत्या कर शव को फेंका गया है।