गन्ना लदे ओवरलोडेड ट्रैक्टर से दबकर चालक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
गन्ना से लदे एकओवरलोडेड ट्रैक्टर से दबकर प्राइवेट रूप से ड्राइवर का काम कर रहे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के डुमरी रेंज की बताई गई है मृतक की पहचान, वासुदेव बैठा,उम्र 35 वर्ष,जो रामनगर मुडिला गांव निवासी बताया गया है। गन्ने से लदे ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मारी,इससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।गोवर्धन थानाअध्यक्ष,राकेश रोशन ने संवाददाता को बताया कि शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रैक्टर को जप्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है,ड्राइवर को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।चालक की पहचान प्रदुमन बिन के रूप में हुई है। चालक नौरंगिया दोन कांटा से गन्ना लेकर हरिनगर शुगर फैक्ट्री जा रहा था,इसी दौरान यह घटना हुआ,घटना के बाद गांव में मातम फैला हुआ है, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के ओवरलोडिंग के कारणआए दिन ऐसी घटना घट रही है।