2 अनाथ बालिकाओं को पाटीदारो ने 3 धुर जमीन के चक्कर में मार मार कर किया घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक परिवार के दो अनाथ बच्चियों के साथ तीन धुर जमीन के लिए उसके पाटीदारों ने मार मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घायलों ने संवाददाता को बताया कि मेरे पिता के बड़े भाई,किशोरी प्रसाद और उनके पूरे परिवार वालो ने रड डंडा से प्रहार कर हम दोनो बहने को घायल कर दिया है,साथ ही हम दोनो के साथ बहुत ही घटिया व्योहार किया,घायल अंजली कुमारी, उम्र 19 वर्ष,प्रिया कुमारी,उम्र 15 वर्ष को बेतिया सरकारी जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहा घायलों का इलाज जारी है।घायलों ने संवाददाता को बताया कि शिकारपुर थाना द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,बाकी के नामजद अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं,जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था,उसको भी पता नहीं क्यों पुलिस ने छोड़ दिया है,इसके पीछे कौन सा कारण है,ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर ऐसा किया होगा,यह तो वरीय पदाधिकारी की जांच में ही पता चल पाएगा।घटना के बारे में संवाददाता को जानकारी मिली है कि यह घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत,प्रकाश नंबर वार्ड नंबर 13 की बताई गई है,जहां तीन धुर जमीन के लिए दो अनाथ बच्चियों को मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है, जिनका इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।