बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमराई, नगर में 11घंटा बिजली रहा ठप,मचा हाहाकार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय बेतिया नगर निगम के सभी वार्डों में बिजली व्यवस्था चमरा गई,जो रात्रि 1:00 बजे से 11बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित थी,बिजली आपूर्ति बाधित रहने की कोई भी पूर्व में सूचना विभाग के द्वारा नहीं दी गई थी,नगर के शहरी एवं देहाती क्षेत्र के लोग बिजलीआपूर्ति ठप होने से हाहाकार मच गया था,लोग परेशान थे,किसी के घर में बिजली नहीं रहने से अंधेरा छाया रहा,सुबह तक आपूर्ति बाधित रहने से मोटर से पानी नहीं चढ़ सका था,प्रातकाल:में लोगों को नहाने धोने,खाना बनाने,पानी पीने के अलावा अंधेरे में रहने पर मजबूर थे।सुबह 7:00 बजे से लोग विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों को फोन कर रहे थे कि बिजली क्यों कटी है,कब तक आएगी,मगर कोई जवाब नहीं मिल रहा था,सारे पदाधिकारी का मोबाइल बंद था,जिसके कारण नगर के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।जिला के विद्युत विभाग के कर्मी और पदाधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए थे।इस गंभीर स्थिति में भी उनको यह भी नहीं पता चलता है कि कहां फॉल्ट है,और कैसे इसे जल्द बनाया जाएगा,चाहे आम जनता परेशान ही क्यों ना हो।विभाग के कर्मियों,मिस्तरी, पदाधिकारी के अलावा नियंत्रण कक्ष में भी फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला।आम जनता व उपभोक्ताओं ने संवाददाता को बताया कि बिजली विभाग को अगर विधवा विभाग कहा जाए तो कोई हरजा नहीं होगा।आम उपभोक्ताओं की मांग है कि विभाग के द्वाराअगर इतनी देर तक बिजली काटना हो तो पूर्व में सूचना कर उपभोक्ताओं को जानकारी दे देना चाहिए,अगर कोई बहुत बड़ा फाल्ट हो तो कितने देर में बन जाएगा, इसकी भी सूचना उपभोक्ताओं को देना चाहिए ताकि आम उपभोक्ता अपनी जरूरत को बिजली कटने से पहले कर लें।