विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में नॉर्थ ईस्ट जून कराटे प्रतियोगिता।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में नॉर्थ ईस्ट जून कराटे प्रतियोगिता हेतु कराटे प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन डॉ. आशीष कटियार सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल एवं डिपार्मेंट आफ फिजिकल एजुकेशन हेड डॉ सरवन कुमार यादव ,डॉ प्रभाकर एवं एसोसिएट प्रोफेसर निमिषा मैडम के द्वारा किया गया यह प्रशिक्षण कैंप कराटे कोच विजय कुमार के नेतृत्व में जो की सिक्स डिग्री ब्लैक बेल्ट एवं विश्व कराटे एसोसिएशन सर्टिफाइड कोच के द्वारा दिया जा रहा है टीम आगामी 26 जनवरी को कानपुर से प्रस्थान करेगी चंडीगढ़ के लिए टीम में बालक एवं बालिकाओं में नाम इस प्रकार है निखिल यादव - 50 शाश्वत शुक्ला -55 ध्रुव कौशल- 60 - 60 संदीप तिवारी - 67 मोहम्मद फैजान - 75 कमल किशोर -84 ऋषि विजय प्लस 84 इंडिविजुअल कतर फैजान टीम खाता आर्यन राज वर्मा ऋषि विजय आदित्य सिंह टीम कम ते पवन राज संदीप तिवारी आकाश ऋषि विजय विनायक सिंह शूरवीर बालिका वर्ग में प्रांजल बंसल- 45 सौम्या तिवारी -50 अंशिका स्वास्थ्य -55 अर्पित त्रिपाठी - 61 दिशा श्रीवास्तव - 68 दीक्षा पेंट + 68 इंडिविजुअल कांटा मानसी मौर्य टीम मुस्कान पूजा अवनी टीम महक सौम्या तिवारी खुशी मिश्रा बुशरा इस अवसर पर ,स्पोर्ट्स काउंसिल सेक्रेटरी डॉक्टर आशीष कटिहार ने बच्चों को स्ट्रेटजी तकनीक और प्रैक्टिस का अभ्यास करने का ज्यादा जोर दिया और डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के हेड डॉ .श्रावण कुमार एवं प्रभाकर तथा निमिषा ने सभी काम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीl