सफाई कर्मचारियों ने मकान भत्ता गलत तरह से काटे जाने पर किया विरोध प्रदर्शन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
उ०प्र० स्वच्छकार महासमिति के नेतृत्व में शासनादेश देश की अवहेलना करते हुए नगर निगम द्वारा हरिजन कॉलोनी में निवास कर रहे सफाई कर्मियों का मकान भत्ता गलत तरह से कांटे जाने की विरोध में नगर निगम परिषद में विरोध प्रदर्शन किया! प्रदेश महामंत्री कमल वाल्मीकि ने बताया कि पूर्व से जो सफाई कर्मचारी झुग्गी झोपड़ियां में निवास कर रहे हैं देश की आजादी के बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की योजना योगी झोपड़ी हटाओ शहरी विकसितकरा योजना के अंतर्गत डिहाउजी कालोनियों की स्थापना की गई तथा पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों को बसाया गया था तथा महात्मा गाँधी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करने के बाद इन कालोनियों को हरिजन निवास व हरिजन भवन के नाम से रखा गया जिसका बोर्ड उन कालोनियों में लगाया गया है! सफाई कर्मी मांग करते हैं कि निवास कर रहे सफाई कर्मियों को निशुल्क दे दिया जाए! ज्ञापन के दौरान हरभजन, इतवारी लाल से रतन तिलक छेदीलाल सुदर्शन रमेश चंद्र वर्ष मुकेश गहरवार राकेश वाल्मीकि सुरेश इत्यादि लोग मौजूद रहे!