फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई के बैनर तले देश एवं राजव्यापी चले आ रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल का चौथा दिन भी एका दुका विक्रेताओं के छोड़कर संपूर्ण जिले में हड़ताल जारी रहा इस दौरान जिला का मुख्यालय शहर स्थित गांधी मंडप में बनाया गया जिला के सैकड़ों विक्रेता उपस्थित हुए और सरकार के समक्ष लंबित 8 सूत्री मांगों के पूर्ति होने तक चरण वध्द तरीका से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया और मांग जब तक पूरा नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा अपनी मांग पत्रों को स्थानीय विधायक से मिलकर अपना मांग पत्र समर्पित करने का भी निर्णय लिया गया है इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र कुमार सिंह जिला सचिव डॉ विजय कुमार यादव सुजीत कुमार ,कृष्ण मुरारी, राजकुमार, राज कपूर प्रसाद, रामप्रीत प्रसाद, देवचरण पासवान, जुगल किशोर प्रसाद गिरीश कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री , रामजी प्रसाद,जनता स्टोरेज प्रोपराइटर राजकुमार गुप्ता, रमेश कुमार, रामनरेश चौधरी, अरुण कुमार, मदनजीत सिंह, पप्पू चौधरी ,महेश प्रसाद, राजेश कुमार, सुनील कुमार आदि सैकड़ों विक्रेता उपस्थित रहे।