Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:28 AM

वन विभाग की मिली भगत से पर्यावरण से हो रहा खिलवाड़, अधिकारी मौन।

मिनी ट्रक से जंगली लकड़ी किया गया जप्त ,बाराचट्टी के इलाके में खुली है अवैध लकड़ियों की दुकानें

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया(बिहार)।

जिले के बाराचट्टी क्षेत्र के सूर्यमंडल चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास वन विभाग की टीम ने एक मिनी ट्रक में जंगल की अवैध लोडेड लकड़ियों के साथ जप्त कर रेंज ऑफिस में लाई है। फॉरेस्टर राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी हैं।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद लकड़ी लदे मिनी ट्रक को जप्त किया गया है। उक्त ट्रक में जंगल की विभिन्न प्रजातियों की लड़कियां खचाखच भरा हुआ हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान चालक समेत अन्य लोग भागने में सफल रहे ।उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।विदित हो कि लकड़ी माफियाओं के द्वारा यह लगातार खेल कई वर्षों से जारी है।सूत्र बताते हैं कि यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है ।खास कर यह खेल रात 11 बजे के बाद शुरू हो जाती है और लकड़ी माफियाओं के द्वारा निर्धारित जगह पर रात्रि का फायदा उठाते हुए लकड़ियों को गंतव्य जगहों तक पहुंचा दी जाती हैं। इस खेल में वन विभाग से संबंधित कुछ कर्मी की मिलीभगत से अवैध खेल रात्रि की अंधेरों में खेली जाती है।आमलोगों का मानना है किअगर यह खेल समाप्त नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं रहेंगे जो माफियाओं के द्वारा बचे खुचे जंगल समाप्त कर दी जाएगी। ज्ञातव्य हो कि बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों की टाल व पटरा आदि लगाकार खुलेआम दिन के उजाले में बेचे जाते हैं और इस पर वन विभाग मौन रहते हैं। वे इस पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं,जो वन विभाग के बीच सवालिया निशान खड़ा करता है।

Karunakar Ram Tripathi
84

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap