बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक चालक को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मृत्यु।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मनवपुल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत,मेहंदियाबारी चौक के पास एक बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया,जिससे उक्त चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक की पहचान कुमारबाग ओ पी थाना क्षेत्रअंतर्गत रानीपुर रामपुरवा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी,जितेंद्र शुक्ला के 23 वर्षीय पुत्र,शुभम शुक्ला के रूप में की गई है। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि शुभम शुक्ला 10:00 बजे घर से ड्यूटी पर जाने के लिए बेतिया निकला था,इसी दौरान रास्ते में में ही मेहंदियाबारी के पास अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई,मृतक के पिता जितेंद्र शुक्ला ने संवाददाता को बताया कि उनके दो पुत्र हैं, शुभम बड़े पुत्र था,शुभम बेतिया में कपड़ा की दुकान पर काम करता था,प्रतिदिन बाइक से वह बेतिया कम पर आता था,सुबह भी वह घर से काम पर जाने के लिए बाइक से निकला था,रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी घर पर मिलते ही परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।
थानाअध्यक्ष,मोअलाउद्दीन ने संवाददाता को बताया कि घटना स्थल पर पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई,मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।