बच्ची को अगवा करने के संदेह में ग्रामीणों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर बुलेट में लगाई आग...
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परसा बुजुर्ग में एक बुलेट सवार युवक को कुछ ग्रामीणों ने बच्ची अगवा करने के संदेह में जमकर पिटाई कर उसकी बुलेट बाइक में आग लगा दिया।
जैसा कि बुलेट बाइक सवार कृष्णा जायसवाल पुत्र रामनयन जायसवाल निवासी रामपुर कला थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज का निवासी हैं जो अपने अंग्रेजी शराब की दुकान जो अहिरौली जिला कुशीनगर में हैं वहाँ से वह वापस अपने घर जा रहा था की रास्ते में नगर पंचायत परतावल के हॉस्पिटल रोड पर लगभग 7-8 वर्षीय एक छात्रा राधा यादव पुत्री रामसमुझ यादव को घर पहुचाने के लिए अपनी बुलेट बाइक पर बैठा लिया स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक ने बच्ची के गांव आने पर भी अपनी बुलेट बाइक नही रोकी तभी रास्ते मे लक्ष्मीपूजा हेतु चंदा वसुली कर रहे कुछ बच्चो को देखकर बच्ची चिल्लाने लगी, इस दौरान बताया जा रहा है कि बच्ची बाइक से कूद गई और बच्ची को कुछ चोटे भी लग गई। जिसके बाद बाइक सवार युवक को गाँव के ही कुछ लोगों ने पकड़ लिया और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ।ग्रामीणों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया और उसकी बुलेट बाइक में आग लगा दिया। सूचना मिलते ही पहुंचीं डायल 112 ने बुलेट बाइक चालक आरोपी युवक को अपने साथ ले गई। गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस में भी हाथापाई हो गई। मौके पर मयफोर्स चौकी प्रभारी मनीष पटेल घटना स्थल पर पहुचें। चौकी प्रभारी ने बुलेट की आग को बुझाया और परिस्थितियों पर नियंत्रण प्राप्त किया। बाइक सवार आरोपी युवक स्वयं को बेगुनाह बता रहा है। आरोपी युवक के मुताबिक वह बच्ची को पैदल जाता देख लिफ्ट दिया था। बच्ची परसा बुजुर्ग की थी।आरोपी युवक के मुताबिक रास्ते का पता न होने के कारण वह गलती से मोड़ से आगे बढ़ गया। इस संबंध में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।