Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:44 PM

जनता के समर्थन में सामाजिक न्याय मंच मैदान में, बिजली समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

जनता के समर्थन में सामाजिक न्याय मंच मैदान में, बिजली समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

सामाजिक न्याय मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल केस्को एम०डी०, कानपुर नगर से मिलकर दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर शहर में चल रहे बेतहाशा बिजली कटौती से जनता में रोष व्यक्त, कानपुर शहर में इस समय 24 घंटे का शेड्यूल लागू होने के बावजूद इतनी कटौती हो रही कि लोग त्राहि नाम त्राहि माह कर रहे हैं। छोटे बच्चे गर्मी से बिलबिला रहे हैं, लोगों की मानसिक स्थिति बिगड़ रही है तथा स्वभाव चिड़चिड़ा हो रहा है । अघोषित बिजली कटौती से सरकार का 24 घंटे बिजली देने का वादा हवा हवाई साबित हो रहा है अत्यधिक ट्रिपिंग एवं फाल्ट हो रहे हैं, उससे निपटने के लिए चिलचिलाती गर्मी में कोई भी उपाय पहले से नहीं किये जाने के कारण स्थिति भयावह हो गयी है । जलकल की पानी सप्लाई के समय विद्युत की कटौती होने से भी बड़ी समस्या है। शाम को पीक आवर के समय भी विद्युत फाल्ट होता है, उसी समय पानी की सप्लाई भी होती है। ऐसे में जनता परेशान है तथा कर्मचारियों को अपने बिजली विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाये और बिजली कटौती को समाप्त करने की मांग करते हैं तथा रेड टीम का क्रूर व्यवहार जब आदमी बिजली कटौती और ट्रिपिंग से परेशान है, उस पर रेड टीम घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों से अभद्र व्यवहार करती है ।ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र जायसवाल, प्रदीप यादव, चौ० रतिराम, शाकिर अली उस्मानी अजीत यादव, राजेश शुक्ला, राम प्रकाश विकारी, लोग मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap