आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर किया घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सानिया नगर थाना क्षेत्र के लिबर्टी सिनेमा चौक के पास पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने दो भाइयों पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया।घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों की मदद से बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,दोनों का इलाज चल रहा है। संवाददाता को पता चला है कि दुकान खोलने जा रहे है दो सगे भाइयों पर उनके ही पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। घायलों की पहचान कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र के मिस्कार टोली मोहल्ले के मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद निजामुद्दीन के रूप में की गई है। मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके पड़ोसी वसीम के बीच किसी बात को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था। उक्त विवाद को लेकर वसीम अपने सहयोगी बड़े और अन्ना के साथ मिलकर शहाबुद्दीन और निजामुद्दीन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। अस्पताल नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि मामले की जानकारी मिली है, दोनों घायलों को जीएमसीएच के सी ब्लॉक के पांचवें ताले पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।दोनों का इलाज चल रहा है। मामले में दोनों घायलों का बयान दर्ज कर संबंधित थाने को कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा,किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।