Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:36 AM

गया जंक्शन पर 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें'कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेल में बुजुर्गों को वर्षो से मिलते आ रही रियायत को बंद करने, 05 वर्ष के बच्चों से भी पूरा किराया वसूलने, प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा करने, स्पेशल ट्रेन के नाम पर पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा एक्स्प्रेस के बराबर दुगुना कर देना, टिकट रद्दीकरण चार्ज बढ़ाने से अब रेलवे आम लोगों की सवारी नहीं रही।

 आज कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथों में तख्तियां लेकर पूर्व- मध्य रेल्वे के महत्त्वपूर्ण गया जंक्शन परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर वर्षो से देश के सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायत, बच्चों के पूर्व की भांति हाफ टिकट किराया, प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 5रूपया कराने, पैसेंजर ट्रेनों की स्पेशल ट्रेन के नाम पर दुगुना भाड़ा को कम कराने, आदि मांगों को अविलंब पूरा कराने हेतु यात्रियों के बीच जनजागरण चला कर आवाज बुलंद किया गया।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू समेत अन्य आंदोलनकारियों ने कहा कि मोदी सरकार आपदा को अवसर बना कर विगत चार वर्षो से कोरोना महामारी के समय से ही रेल्वे में सीनियर सिटीजन, पत्रकारों, खिलाड़ियों, छात्रों आदि को मिलने वाली रेल किराया में रियायत को बंद करने तथा स्पेशल के नाम पर पैसेंजर ट्रेनों का किराया दुगुना कर दिया है, जिससे भारतीय रेल को घाटा होने के साथ-साथ रेल में सफर करने वालों की संख्या मे भारी कमी हुई है.एक आकड़ा के अनुसार सन 2019 में 7.5 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने सफर किया तो 2021 मे 1.7 करोड़, तो 2022 में 1.2 करोड़ लोग ही सफर किए है।

    नेताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार जब से सत्तासीन हुई, तब से रेल बजट को भी आम बजट में शामिल कर संपूर्ण देश में रेलवे के चहुंमुखी विकास काफी धीमी हो गई है। 

   नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार में भी वीआईपी लोगों के सफर करने हेतु काफी महंगी भाड़े वाला बन्दे मातरम् ट्रेन चला रही है, जिस पर गरीब,मध्यमवर्गीय परिवार को चलना मुश्किल है, वो केवल प्लेटफॉर्म से इस खूबसूरत ट्रेनों को केवल देख कर संतुष्टि करते हैं।

    नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश मिलने के बाद बिहार के सभी 703 रेलवे स्टेशन, हाल्ट पर 30 दिसंबर को 12 बजे दिन से 03 बजे तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रेल यात्रियों एवं आमजनों के बीच हस्ताक्षर अभियान चला कर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
69

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap