बेतिया में कैंसर के मरीजों की संख्या वृद्धि पर समाजसेवी सुरैया शहाब ने जताई चिंता।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
कैंसर एक हानिकारक व जानलेवा बीमारी है,इसका रोकथाम व्यापक स्तर पर कर रोगियों के जीवन को बचाना, जिला के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग का परम कर्तव्य बनता है।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि स्थानीय जीएमसीएच में संचालित कैंसर विभाग के डाटा केअनुसार इस जिले में माउथ कैंसर,थ्रोट कैंसर ब्रेस्ट कैंसर,सर्वाइकल कैंसर के
मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है,जो बहुत ही चिंताजनक है।इस घातक बीमारी की रोकथाम में,जिला केअस्पताल प्रशासन,व सिविल सर्जन बेतिया से, जिला के मानवअधिकार कार्यकर्ता सह जदयू नेत्री, सुरैया सहाब ने जनहित में मांग की है कि कैंसर के रोगियों की इस बढ़ोतरी पर अभिलंब रोक लगाई जाए,वैसे तो जिला में तंबाकू,पान,बीडी,सिगरेट, खैनी गुटका के अलावा खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों होने का खतरा बना हुआ है।जीएमसीएच बेतिया में संचालित कैंसर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2022 से लेकर अगस्त 2023 तक कुल 45 मरीजों में कैंसर के मरीज कंफर्म है,इसमें सबसे ज्यादा माउथ कैंसर के मरीज मिले हैं।कैंसर विभाग के डॉक्टर,सोनाली प्रिया ने जानकारी दी है कि बढ़ते वैश्वीकरण के चलते शरीर के विभिन्न अंगों में कैंसर बढ़ने की संभावना बढ़ती जा रही है। जिले में इस पर रोक लगाने की मांग,सुरैया सहाब ने की है।