अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की हुई मौत l
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि बेतिया लोरिया नेशनल हाईवे स्थित पारसा नहर के पास यह घटना घटी है,पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है l
थानाअध्यक्ष,संतोष कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया के मृतक की पहचान शनिचरी थाना क्षेत्र के दानवर गांव निवासी,स्वर्गीय महाजन साह का पुत्र,कीरानी साह उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई है l
मृतक के परिजनों के बयान परअज्ञात् वाहन के विरोध में प्राथमिकि दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी l स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि किरानी शाह मठिया चौक पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए दिया हुआ था, इसी दौरान परसा नहर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई, थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि अमेरिका शाह की बाइक जप्त की गई है, किरानी शाह के पत्नी की भी मौत हो चुकी है,उसके दो बेटे हैं,पहला बेटा दुखी साह जो पंजाब में रहकर मजदूरी करता हैं, जबकि दूसरा बेटा मुख साह जो पटना में किसी वकील के यहां रहकर घर का काम करता है l