19 वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, सभी पुलिस पकड़ में,गए जेल..
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक 19 वर्षीय किशोरी,जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शहर से 4 किलोमीटर दुर सुनसान जगह बैठकर गप कर रही थे तभी 4 युवक ने वहां पहुंचकर दोनों से मारपीट करना शुरू कर दिया,उसके बाद चार युवकों के एक ग्रुप ने उस लड़की को जबरदस्ती से उठाकर,वैष्णो कॉलोनी के सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने उसके साथ बार बारी गैंग रेप किया,जिससे वह लहूलहान हो गई।पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को पड़कर जेल भेज दिया,सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष की बताई गई है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि यह घटना मनवापुल थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर, पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर जांच में जुड़ गई है,जिला पुलिस अधीक्षक, शौर्य सुमन और सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।परिजनों के द्वारा आवेदन देने मिलने पर पुलिसआवश्यक कार्रवाई करेगी।संवाददाता कोआगे पता चला है कि मनवापुल थाना क्षेत्र के वैष्णो कॉलोनी के सुनसान जगह पर इस घटना को चार युवकों ने अंजाम दिया है, महिला थाना अध्यक्ष,सुधा कुमारी ने पीड़ित किशोरी का बयान दर्ज किया है। संवाददाता को पता चला है कि चारों युवक कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी वार्ड नंबर 5 के हैं,जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मुर्गा पार्टी कर रहे थे,जिन चार युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया है,उनमें,इरशाद कुरैशी,उम्र 22 वर्ष, शहजाद उम्र 26 वर्ष, बैदुल खान, उम्र 28 वर्ष, फरहान उर्फ फ़रान,उम्र 20 वर्ष है,इन सभी को पुलिस पड़कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।