Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:57 PM

मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

अजमेर खान 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मदरसा अरफिया नूरिया अहले सुन्नत निकट ट्रांसफार्मर जमुनहिया चकसा हुसैन के प्रांगण में एहतेराम हुसैन उर्फ बाबा भाई निवर्तमान पार्षद चक्सा हुसैन द्वारा झंडारोहण किया गया एवं संस्था के पदाधिकारी, बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। झंडारोहण के तत्पश्चात बच्चों ने देश भक्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें सलमान खुर्सीद, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद कमरान ,सनाउर रहमान, अशरफ अली, मोहम्मद अरसद अली, मोहम्मद जीशान, नूर आलम, नासरीन बानो, इकरा परवीन, सहनाज बनो सबरीन खातून, अलफिया खातून, अलीशा खातून, शमा परवीन , सकीना खातून आदि बच्चे शामिल रहे।कार्यक्रम में शामिल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मदरसा के मौलाना अल्ताफ निजामी, मौलाना अमिरुद्दीन निजामी , डायरेक्टर शकील अहमद एवं कबीर अली, अजमेर खान, कमलेश श्रीवास्तव, महफूज अहमद, सदरे आलम, नौशाद अहमद, निसार अहमद, 

अब्दुल करीम, इसरार सिद्दीकी सफायतुल्लाह खान, अजमेर आलम, मोहम्मद मुस्तकीम, फिरोज अहमद, साजिद अली, गुलाब हुसैन, मोहम्मद आफाक भाई, असगर अली, डॉ. सारुख, अब्दुल कय्यूम आदि गणमान्य लोगों की विशेष उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रोग्राम सफलतापूर्वक किया गया एवं सबको मिठाई दी गई और खुशियां मनाई गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap