स्वराज वृद्धाआश्रम पनकी का 17वां स्थापना दिवस मनाया गया।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर महानगर, उत्तर प्रदेश।
पनकी के गडरिया पुरवा में स्थित स्वराज वृद्ध आश्रम का 17 वां स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया व कपड़े, फल, मिठाई का वितरण किया गया
इस अवसर पर और मुख्य अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे, कानपुर डीएम विशाख जी, कानपुर पुसिल कमिश्नर आर के स्वर्णकार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर 47 बुजुर्गों का सम्मान पत्र देकर उन्हें गर्म कपड़े फल व मिष्ठान वितरित किए मेयर प्रमिला पांडे ने आश्रम ओल्ड एज होम के 17 वर्ष पूरे होने पर बुजुर्गों को बधाई दी उन्होंने कहा वृद्धो की सेवा ही सही मायने में ईश्वर सेवा है उन्होंने कहा वृद्ध समाज की अनुपम धरोहर हैं इनकी सेवा ईश्वर की सेवा जैसी है वृद्ध जनों का हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनके आशीर्वाद व ज्ञान युवा पीढ़ी को सीखना चाहिए वही स्वराज वृद्ध आश्रम की संरक्षक विनीता भाटिया ने बताया आश्रय ओल्ड एज होम मे 47 बुजुर्ग पुरुषो व महिला की सेवा की जाती है
विनीता भटिया ने बताया कि शहर की समाज सेविका स्वर्गी मंजू भाटिया के द्वारा 17 वर्ष पहले इस स्वराज वृद्ध आश्रम की स्थापना की थी उनके देहांत के बाद 3 -12 -2023 को 17 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया