Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:10 AM
अपराध / Mar 17, 2023

जिले में एक नंबरया लॉटरी और नशाखोरी का धंधा चरम सीमा पर,पुलिस बना मूकदर्शक।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

जिले के चप्पे चप्पे में नशाखोरी और एक नंबरिया लॉटरी का धंधा चरम सीमा पर पहुंच गया है, इसके कारण कई परिवार तबाह और बर्बादी के कगार पर है। अवैध एक नंबरिया लॉटरी का कारोबार और खेल शहर के हर चौक चौराहों पे धड़ल्ले से हो रहा है, विश्वसनीय सूत्रों से संवाददाता को पता चला है कि अवैध लॉटरी के कारोबार करने वाले कारोबारी खुल्लम-खुल्ला पुलिस को चैलेंजिस देते हुए यह कहने पर मजबूर होते हैं कि पुलिस प्रशासन को महीने के तौर पर पैसा दिलाता है,पुलिस प्रशासन हम लोगों का कुछ भी नही बिगाड़ सकती,साथ ही मीडिया वालें को भी यह चैलेंज करके कहते हैं कि आप चाहे कितना भी कोशिश कर ले,ये खेल बंद नहीं होगा। इस बंदे में बड़े बड़े स्तर के माफियाओं का हाथ इन गैर कानूनी काम करने वालो के सर पर है, तभी है धंधा खुल्लम-खुल्ला हो रहा है।

शहर में कुछ ऐसे नामचीन जगह हैं,जहां पर यह अवैध काम बेधड़क किया जाता है,बेतिया के मीना बाजार चावल मंडी,मीना बाजार कावेरी होटल,छोटा रमना पीपल चौक,इलाराम चौक,इंदिरा चौक,द्वार देवी चौक,काली बाग, बुलंकी सिंह चौक,संत घाट, खिरिया घाट,चेक पोस्ट,छावनी रेलवे गुमटी,स्टेशन चौक एवं अन्य कई जगहों पर एक नंबरिया लौटरी का अवैध खेल धल्ले से खुलेआम खेला जाता है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मान किया जाता है कि जनहित में इसको अभिलंब बंद किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए इस धंधे में लिप्त हो धंधे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए,अगर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी तो शहर के आम जनता धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap