तस्करी को ले जा रहे बाराचट्टी पुलिस ने किया भारी मात्रा मे कछुआ किया बरामद।
कपड़ा लदे वाहन में यूपी से बंगाल जा रहा था कछुआ
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी थाना की पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे भारी मात्रा मे कछुआ बरामद किया है मालवाहक ट्रक यूपी से कलकत्ता जा रही थी। इस दौरान चालक और उप चालक को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। बाराचट्टी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार कारवाई मे भारी मात्रा मे कछुआ बरामद किया गया। शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए कछुए यूपी से बंगाल के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने आगे बताया कि वन अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए फोरेस्टर राकेश कुमार पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए कारवाई में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि उक्त ट्रक में कपड़े लोड़ हैं जिसमें ट्रक के केबिन में छुपा कर करीब 20 बोरा कछुआ लोड था जो यूपी से लोड हुई थी और बंगाल जा रही थी तभी बाराचट्टी पुलिस की हत्थे चढ़ गया।