घर के सामने गाड़ी खड़ा करना महंगा पड़ा,चोरों ने कर ली चोरी,प्राथमिक की हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत,मित्रा चौक,वार्ड नंबर 13 के निवासी,अजय कुमार गुप्ता,पिता,सत्यनारायण गुप्ता के निवास स्थल सेअहले सुबह दोअज्ञात चोरों के द्वारा उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका गाड़ी संख्या,बीआर 22 पी ए 0102 एवं चेचिस संख्या,एम 1टी ए 2wgx एच 2 सी 34474 मॉडल 2014 घर पर लगी हुई,गाड़ी चोरी कर ली गई घटना काआवेदन नगर थाना में देते हुए वाहन मालिक, अजय कुमार गुप्ता ने संवाददाता को बताया कि घटना की फुटेज जोआसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है,वही नगर थानाअध्यक्ष, राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि घटना पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।प्राथमिकी दर्ज करते हुएअग्रिम कार्रवाई के लिए जांच में जुट गई है।