पुस्तक"खेमा से अलग" का विधिवत्त हुआ लोकार्पण।
शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,यतीमखाना बदरिया बेतिया के सभागार में,अदबी संगम बेतिया के बैनर तले, एक पुस्तक "खेमा सेअलग" रचियता,जो बिहार के प्रख्यात,प्रसिद्ध कवि,शायर अदीब,स्वर्गीय मोहम्मद मुख्तार "वफा "द्वारा लिखित यह पुस्तक आज अपने पूरे तामझाम के साथ लोकार्पण किया गया।लोकार्पणकर्ता,
केअलावा शहर के गणमान्य नागरिक,शायर,कवि,अदीब के साथ मौलाना हसन माविया नदवी,डॉक्टर आर आजम, इबरार अहमद, ओजैरआलम, डॉ. जफर इमाम, डाॅ. नसीम अहमद नसीम,अबुल खैर नश्तर,गोरख मस्ताना,अब्दुल मजीद खान मजीद,इफ्तिखार अहमद वसी,नुरुल इस्लाम, मोहम्मदअलाउद्दी,एमआरिफ, अनलअनील,लाल बाबू, जाकिर हुसैन जाकिर,मोअली, इरशाद अहमद, पत्रकार,सय्यद शहाबुद्दीन अहमद इत्यादि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे,सभी ने इस पुस्तक के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया है,साथ ही लोगों ने कहा है कि स्वर्गीय शायर मोहम्मद मुख्तार वफाअपने जीवन में ही इस किताब को लिख चुके थे,मगर प्रिंटिंग इत्यादि करने में समय लग जाने से इस बीच इनकी मृत्यु हो जाने के कारण इस पुस्तक का लोकार्पण उस समय पर नहीं हो सका था,जो आज बड़ी जोशखरोश के साथ इस किताब का लोकार्पण किया गया,जिससे उनके परिवार के लोगों में खुशी में कोई कमी ना रह जाए,इस बात का ख्याल भी नहीं आए कि अगर वह जिंदा रहतेऔर अपनी जिंदगी में ही इस पुस्तक का लोकार्पण किया होता तोऔर ज्यादा खुशी हासिल होती,इसी कमी को दूर करने के लिए स्थानीय शायार,कवि,अदीब और अदबी संगम बेतिया के सभी सदस्यों ने मिलकरअपने बैनर तले उनके द्वारा लिखित पुस्तक,"खेमा सेअलग" का लोकार्पण किया।
अदबी संगम के अध्यक्ष,अबुल खैर नश्तर,विशेषआमंत्रित सदस्य,डॉक्टरअबू जहीर रब्बानी(दिल्ली)संचालक, डॉक्टर नसीमअहमद नसीम, धन्यवाद ज्ञापन,शाहबाजअली
ने किया।