विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत,ससुराल वालों पर हत्या का लगा आरोप।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है,हालांकि मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि लौरिया थाना क्षेत्र मठिया पंचायत की वृतिटोला गांव में यह घटना घटी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है।पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतका की पहचान,लोरिया के वृतिटोला गांव निवासी,विंध्याचल राम के 22 वर्षीय पत्नी,लालचुन्नी देवी के रूप में की गई है।विंध्याचल उसकी पत्नी लालचुन्नी देवी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था,इसके बाद चुन्नीदेवी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली,हालांकि मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।मायके वालों का कहना है कि मृतिका का शव आंगन में पड़ा हुआ था नरकटियागंज एसडीपीओ, जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामलाआत्महत्या का प्रतीत होता है,पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है,मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है,आवेदन मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।