Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:11 PM

23 नवम्बर को होगा मिनी मैराथन नशा मुक्ति हेतु।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मद्यनिषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग व जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 नवम्बर2023 को नशामुक्ति बिहार मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिताआयोजित की जायेगी।मनोज कुमार सिंह, अधीक्षक,मद्यनिषेध ने संवाददाता को बताया कि मिनी मैराथन दौड़ 08 किलोमीटर की होगी,जिसमें बालक एवं बालिका दोनो भाग ले सकेंगे।इस मिनी मैराथन दौड़ में कक्षा 8वीं से 12वीं तक अथवा 18 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी भाग लेंगे। दोनो वर्गों के लिए उम्र की गणना दिनांक 3112.2023 से की जायेगी।उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने विद्यालय के परिचय पत्र, जिसमें जन्म तिथि,कक्षा विद्यालय के प्रधान का मोहर, लगा हो।निबंधन के साथ दो फोटो चिपकाकर साथ में स्वअभिप्रमाणित करते हुए अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2023 संध्या 5 बजे तक नगर भवन परिसर स्थित खेल सह व्यायामशाला भवन सह जिला खेल कार्यालय,बेतिया में जमा करना अनिवार्य होगा।इस मिनी मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान से दशम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रथम स्थान को 5 हजार,द्वितीय को 3 हजार तृतीय को 2 हजार एवं चतुर्थ से दशम स्थान तक के प्रतिभागियों को 1हजार की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।साथ ही प्रमाण-पत्र, मेडल,ट्रॉफी से भी नवाजा जायेगा।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में एन०सी०सी०, नेहरू युवा केन्द्र तथा सभी खेल संघो की भी सेवा ली जायेगी। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजनार्थ जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है, जिसकेअध्यक्ष,जिलाधिकारी होंगे।चिकित्सा समिति के नोडल सिविल सर्जन को बनाया गया है,जबकि सुरक्षा व विधि व्यवस्था के नोडल अनुमण्डल पदाधिकारी,सदर को बनाया गया है।प्रेस मीडिया समिति के नोडल पदाधिकारी, डी०पी०आर०ओ०,पेयजल व साफ-सफाई समिति के नोडल नगरआयुक्त तथा खिलाड़ियो की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो,इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दे दिया गया है। इस मैराथन दौड़ कार्यक्रम के दिन की रूप रेखा तैयार करने तथा संचालन की जवाबदेही,जिला आपूर्ति पदाधिकारी की होगी। अगर खिलाड़ी चाहे तो ईमेल आई०डी० [districtsportsoffice.bth@gmail.com के माध्यम से निबंधन करा सकते हैं,लेकिन प्रतियोगिता तिथि के एक दिन पूर्व अर्थात् 22 नवम्बर2023 को शाम 5 बजे तक हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा,अन्यथा प्रतियोगिता से वंचित होंगे। निबंधन निःशुल्क होगी,आगे इन्होंने संवाददाता को बताया कि प्रतियोगिता के दिन प्रतिभागी को पावती रसीद, विद्यालय फोटो लगा परिचय पत्र रखना होगा।बालक/ बालिका दोनों के लिए एक ही आयुवर्ग अण्डर 18 रखा गया है। जिला प्रशासन ने संवाददाता को बताया कि इस मैराथन के लिए रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है,जो इस प्रकार है,महाराज स्टेडियम बेतिया से प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप-पावर हाउस- सागर पोखरा-अतिथि गृह मोड- मुहर्रम चौक -समाहरणालय चौक-बस स्टैंड मोड-हजारी होते हुए आईटीआई मोड-चेक पोस्ट होते हुए फिर अतिथि गृह - सागर पोखरा पेट्रोल पंप हाउस मोड-अंत में महाराजा स्टेडियम बेतिया में समाप्त होगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap