नेताजी की जयंती पर आर्य नगर विधायक ने 700 मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण की।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं वंदना बाजपेई द्वारा नेताजी की जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल उर्सला एवं महिला अस्पताल डफरिन में लगभग 700 मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया। साथ में सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल, नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, नसीरुद्दीन, पार्षद मो. सारिया, रजत बाजपेई, सुशील तिवारी, फैजान रहमान, हरिओम पांडे, दीपा यादव, राहुल वर्मा छात्र सभा, आफताब भोलू, सौरभ शुक्ला, दुर्गेश चक, सुरभित जायसवाल, कमलेश ओमर, चंकी गुप्ता, कन्हैया, सारिक, आकाश आदि मौजूद रहे