रोगों से मुक्ति का सबसे सरल उपाय योग : अनीस अल्वी
राजपुताना युनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में हुआ योगाभ्यास
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर। जगतपुरा रोड, खोह नागौरियान स्थित राजपुताना युनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में कॉलेज स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने योगाभ्यास किया। जिसमें टीचर्स एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर विभिन्न योगासन किए। योग गुरू डॉ. हबीबुर्रहमान ने अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यास कराए। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अनीस अहमद अल्वी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोगों से मुक्ति का सबसे सरल उपाय योग है। अगर हम नियमित योग करें तो जीवन भर स्वस्थ रह सकते हैं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे हर दिन योग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. केएल जैन एवं सचिव जाकिर गुडएज ने बताया कि यह आयोजन केवल एक दिन का नहीं, बल्कि स्टूडेंट्स के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रोफेसर सैयद शफीक अहमद नकवी, प्रोफेसर एमएस आजमी, डॉ. तबस्सुम, डॉ. अ. शकूर, डॉ. सबा, मतलूब अली, कुतुबुद्दीन आदि की विशेष उपस्थिति रही।