एक महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म,1मृत, जच्चा बच्चा स्वस्थ।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक महिला ने एक साथ एंबुलेंस में तीन बच्चे को जन्म दिया,जिसमें एक बच्चा ठंड से उसके पेट में उसकी मौत हो गई,जबकि शेष दो बच्चे और बच्चे की मां स्वस्थ बताई गई है।इसको लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, 6मिनट के अंदर में तीन बच्चे को जन्म दिया,महिला को पहले भी तीन बच्चों की मां है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि जोगापट्टी प्रखंड के डीही गांव के रहने वाले सुननाम अंसारी की पत्नी मेहरून खातून को प
प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज ले जा रहे थे,इसी दौरान रास्ते में ही महिला ने 6 मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद तीनों बच्चों को और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए रखा गया,तीनों बच्चों के जन्म देने वाली मां की उम्र से 35 साल बताई गई है,महिला का पति नामन अंसारी एक इलेक्ट्रीशियन है,मेहनत मजदूरी करके घर को चलता है मेहरून खातून के पहले से ही तीन बच्चे हैं,इनमें दो बेटा और एक बेटियां शामिल है,अब महिला ने तीन और बेटियों को जन्म दिया है,जिसमें एक की मौत हो गई है।डॉक्टर शाहिद इकबाल ने संवाददाता को बताया कि अस्पताल में एक महिला आई हुई है,जो एंबुलेंस में ही तीन बच्चियों को जन्म दिया,इसमें एक बच्चे की पेट में ही मौत हो गई,शेष बच्चे जिंदा है,दोनों की वजन काफी कम है,बेहतर इलाज के लिए दोनों बच्चों को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।