स्वस्थ बचपन के लिए जरूरी प्रदूषण मुक्त वातावरण - ज्योति बाबा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
गूगल की ओर से जारी किए जाने वाले प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार रात 12:00 बजे तक कानपुर महानगर में प्रदूषण की मात्रा 400 एक्यूआई से अधिक रही इसकी वजह आतिशबाजी रही वैसे पिछले वर्ष की तुलना में करीब 50 एक्यूआई कम थी जबकि शहर में ग्रीन ऑक्सीजन जोन लगभग ना के बराबर है इसलिए वायु प्रदूषण सभी को बीमार बना रहा है उपरोक्त बात मोदी जी के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व हिंदू किन्नर सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबीनार/वृक्षारोपण शीर्षक वायु प्रदूषण मुक्त वातावरण स्वस्थ बचपन के लिए जरूरी,पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि हम सभी भगवान गणेश लक्ष्मी पूजन के पहले परिवार के साथ प्रभु की कृपा के लिए सुरक्षा के संकल्प के साथ एक पेड़ जरूर लगाए तभी हमारा पूजन सिद्ध होगा, वायु प्रदूषण के चलते वायरल संक्रमण से हुए निमोनिया में दोनों फेफड़े एक साथ प्रभावित होते हैं जिससे रोगी का सांस तंत्र जल्दी फ़ेल हो जाता है और ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो जाता है परिणामस्वरुप मृत्यु भी हो सकती है, ज्योति बाबा ने कहा कि वायु प्रदूषण के यह गंभीर संकेत जैसे ब्लड प्रेशर में गिरावट, पल्स रेट में तेजी से वृद्धि,श्वसन मार्ग का बंद होना, गले की सूजन जिससे सांस लेने में मुश्किल,त्वचा की प्रतिक्रिया जैसे कि पित्ती, चकत्ते या चेहरा लाल पड़ना इत्यादि हो सकते हैं । पीपल लाइफ संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि सभी मित्र एक पेड़ जरूर लगाए। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को दीपावली के दिन भगवान गणेश लक्ष्मी पूजन के पूर्व एक पेड़ धरती की हरियाली व खुशहाल बचपन के लिए लगाने का संकल्प दिलाया। अन्य प्रमुख उमेश गुप्ता, उपेंद्र मिश्रा,मिडास परिवार राष्ट्रीय भागवताचार्य सुमित शास्त्री, अमिताभ दत्त मिश्रा राहुल गौतम सरिता गुप्ता रोहन गौतम रामजी दुबे अजय तिवारी इत्यादि थे।