Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:54 AM

अम्बेडकर द्वार का होगा जीर्णोद्धार और लगेगी डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति - अनुराग पांडे

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

राज्य विधिज्ञ परिषद के कोचेयरमैन के अभिनंदन समारोह में उठी अंबेडकर द्वार पर डा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने की मांग होगी पूरी। कचहरी के अम्बेडकर द्वार पर आयोजित अभिनंदन समारोह में सर्वप्रथम लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा ने अधिवक्ताओं के साथ मिल कानपुर कचहरी में कई सड़को और अम्बेडकर द्वार के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के कोचेयरमैन अनुराग पांडे का माला व अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया और अधिवक्ताओं के मांग से अवगत कराया कि आपके प्रयासों से निर्मित अंबेडकर द्वार काफी जर्जर हो गया है नाम पट्टिका टूट गई है उसका जीर्णोद्धार करा द्वार के ऊपर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करें ।अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग पांडे ने कहा कि आपने जिस प्यार और सम्मान से नवाजा है उसके लिए हम सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं पूर्व में जो आपकी मांगे सड़के व द्वार बनवाने की थी उन्हें हमने पूरा करा और हम वादा करते हैं कि आपकी मांग के अनुरूप हम अम्बेडकर द्वार का भव्य जीर्णोद्धार कराएंगे और द्वार के ऊपर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी लगवाएंगे। पहले भी अधिवक्ताओं का मान सम्मान बढ़ाया और आगे भी अधिवक्ता कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम व्यवस्थापक अरविन्द दीक्षित ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें आशा है अब शीघ्र ही अंबेडकर द्वार पर डा भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित होगी।

 समारोह कार्यक्रम का संचालन विजय सागर ने किया।

प्रमुख रूप से संजीव दुबे उपाध्यक्ष बार एसो श्रीकांत दुबे अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसो शैलेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन मधुर साहू अनुराग यादव कमलेश गौतम जी पी शुक्ला अश्वनी आनंद ए बी चौधरी संजीव कपूर शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap