भाजपा सरकार का विकास से कोई नाता नही है इन्हे सिर्फ नफरत फैलाना आता है।
उक्त विचार पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने ओबरी आवास पर विधान सभा क्षेत्र कुर्सी एवं हैदरगढ की समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किये।
अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
भाजपा सरकार का विकास से कोई नाता नही है इन्हे सिर्फ नफरत फैलाना आता है देश के चुनाव में अब तरक्की, विकास, सडक, स्कूल, पुल, शिक्षा, अस्पताल, उद्योग, रोजगार, खेती के मुद्दे नही रह गये है अब देश के चुनाव में भाजपा के प्रायोजित मुद्दे 80ः20, शमशान, कब्रिस्तान, बुल्डोजर, गर्मी निकालना, मन्दिर बनाम मस्जिद, गिरजा बनाम गुरूद्वारा, सडको, जनपदो का नाम बदलना आदि है यह हमारे देश का दुर्भाग्य है नफरत की खेती बोने और वोटो की फसल काटने में भाजपा आवाम की भवानाये भडकाने का काम करती है। जातिगत और धार्मिक बटवारे की यह पटकथा चुनाव के एक साल पहले रची जाती है जिसकी शुरूआत हो चुकी है। आपको सचेत रहना है हमारे नेता राहुल गांधी को भाजपा की ओछी राजनीति का अहसास है तभी उन्होने कन्या कुमारी से कश्मीर तक भारत 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की पद यात्रा करके भारत को जोडने का काम किया है और ये यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक देश में नफरत पैदा करने वालो सत्ता से हटा नही देगे।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर विधान सभा क्षेत्र कुर्सी एवं हैदरगढ की समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया।
कांग्रेसजनो से मुखातिब होते हुये पूर्व सांसद श्री पुनियाने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने का चुनाव है यह चुनाव इस बात का है कि देश मेुं लोकतन्त्र जिन्दा रहेगा कि नही इसीलिये अगर आप चाहते है कि यह देश गांधी जी की विचारधारा, देश के संविधान से चले तो इस देश की अहंकारी भाजपा सरकार को हटाना होगा और यह काम तभी सम्भव है जब आप अपनी नैतिक जिम्मदारी समझकर अपने बूथ पर इतनी मेहनत करे कि नफरत की खेती करने वाले कामयाब न होने पाये ओर पूरा क्षेत्र भाई चारे की भावना को जिन्दा रखते हुये इस देश के संविधान एवं लोकतंत्र को जिन्दा रखने के लिये आगे बढकर आये तभी इस देश को साम्प्रदायिक ताकतो से छुटकारा मिलेगा।
बैठक के अन्त में हैदरगढ विधानसभ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू भैय्या की पत्नी ग्रामांचल परिवार की मुखिया श्रीमती प्रेमा अवस्थी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करके शोकसभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवार को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना परमपिता परमात्मा से की गयी।
समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के न्यायपंचायत प्रभारियो को उनके उत्कृष्ठ कार्य पर बधाई देकर माला पहनाकर उत्साहित किया। समीक्षा बैठक एवं ग्रमांचल परिवार की प्रबन्धक एवं मुखिया श्रीमती प्रेमा आवस्थी की शोकसभा में मुख्यरूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, सरजू शर्मा, कमल भल्ला, अजीत वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, आदर्श पटेल, आमिर अय्यूब किद्वाई, सियाराम यादव, सरवर सिद्दीकी, सुशील कुमार वर्मा, गुड्डू राईन, रणजीत कुमार, राम किशोर सिराज अहमद, रत्नेश कुमार मौर्या, गुड्डू जायसवाल, सतेन्द्र कुमार सुरेश कुमार, बद्री विशाल, हरीराम , मो0 शफी आजाद, राकेश वर्मा, नसीर खान, राजू वर्मा, राजकुमार सिंह, डिम्पल सिंह, श्रवण कुमार तिवारी, शोएब अहमद शिब्बू आदि दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।