Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:22 AM

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में 56 शिक्षकों को जिलाधिकारी विशाख जी ने सम्मानित किया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में अटल बिहारी प्रेक्षागृह केडीए में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि जिलाधिकारी विशाख जी ने ५६ शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र,साल व माला पहनाकर सम्मानित किया । बेसिक शिक्षा ,जूनियर ,हाईस्कूल,माध्यमिक,आईटीआई,पॉलीटेक्निक,एचबटीयू,सीएसएसए,कानपुर विश्वविद्यालय,आईआईटी ,मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह भी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा विद्या रूपी धन है जो जितना बाँटा जाए उतना ही बढ़ता है,माता पिता जीवन के प्रथम शिक्षक होते है। परिषद कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभाती रहती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने की। संचालन मंत्री इंजीनियर कोमल सिंह ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ए एन द्विवेदी, रणधीर सिंह, साहब सरताज,मंजूरानी कुशवाहा,अजीत सिंह, बृजेश सुवाडोर,एसएमजेड नकवी, अजय द्विवेदी,सुखेन्द्र यादव,परवेज़आलम,अब्दुल लयीक खाँ, योगेन्द्र सिंह,अभय मिश्रा,धर्मेंद्र अवस्थी,अनुज शुक्ला,संदीप पासवान,शैलेश,प्रशांत शुक्ला,रवि शंकर,आदि सम्मिलित रहें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap