नगर के सागर पोखरा में नौका विहार की हुई शुरुआत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,सागर पोखरा आकर्षण केंद्र बन गया है, ईसमें बहु प्रतीक्षित नौका विहार शुरू कर दिया गया है, अब नगरवासी सागर पोखरा में मोटर बोट और पैडल बोट के सहारे नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।इसका आनंद उठाने के लिए नगर वासियों को 50 से लेकर ₹100 तक खर्च करना पड़ेगा। प्रत्येक नाव में 6 सीट रखा गया है। नौका विहार के ठेकेदार रंजीत कुमारअग्रवाल ने संवाददाता को बताया कि आम लोगों के लिए नौका विहार शुरू कर दिया गया है, दोपहर 11:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक लोग नौका विहार का आनंद उठा सकते हैं।पैडल बोर्ड के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति और मोटर बोट के लिए ₹100 प्रति व्यक्ति चार्ज रखा गया है,इसमें सवारी करने वाले लोगों को लाइफ जैकेट से लेकर सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस नौका विहार के शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है,लोग अपने परिवार के साथ नौका बिहार में आकर मजा उठा सकते हैं। विषेशकर बच्चों,युवकों, महिलाओं के लिए यह काफी आकर्षक का केंद्र है। महिलाएं,बच्चे,युवक युवतियां इसका आनंद लेने के लिए प्रतिदिन आ रहे हैं। पूरे परिवार के साथ भी लोग इस नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। सागर पोखरा में नौका विहार के शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों के लिए एक सुनहरा मौका मिला है,इससे परिवार के लोग अपने परेशानियों और उलझन को चंद्र घंटे के लिए भूल जाएंगे, नौका विहार का आनंद लेकर खुशी के माहौल में रहेंगे।