ट्रेन के चपेट में आने से एक 19 साल के युवक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज
रेलखंड पर बेतिया छावनी गुमटी स्थित मेहदियाबारी के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के जगदंबापुर भरपटिया वार्ड संख्या 9 निवासी,नंदलाल महतो का पुत्र,दिनेश कुमार के रूप में हुई है।रेलवे ट्रैक पर शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने मानवपुल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर जमादार,संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे ट्रैक से शव को उठाकर कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।इस दौरान जमादार,संजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि युवक मंदबुद्धि था,किस ट्रेन से कटकर इसकी मौत हुई है यह पता लगाया जा रहा है।