Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:57 AM
शिक्षा / Aug 30, 2023

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, मनवापुल,गुरवलिया में,जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया,इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि,जिला खेलअधिकारी, विजय कुमार पंडित,संगठन के जिलाअध्यक्ष,डॉ जगमोहन कुमार,सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष,राजकिशोर कुमार, उपाध्यक्ष,डॉ कुमार शशि भूषण,इंदु कुमारी,विद्यालय के अध्यक्ष,कुंदन कुमार संडीला आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।एसोसिएशन एवं विद्यालय की अतिथियों का स्वागत, डॉ.जगमोहन कुमार, संचालन,पवन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन,कुंदन कुमार शांडिल्य ने किया। इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राजकिशोर कुमार,इंदु कुमारी, आलोका प्रसाद,पवन कुमार आदि ने चैम्पियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाई। ट्रेडिशनल गर्ल्स में अनाया, प्रथम,लक्की द्वितीय,दिव्या, तृतीय,बालक वर्ग में रितेश कुमार ने प्रथम,आर्टिस्टिक पेयर जूनियर गर्ल्स में,वैभवी व खुशी ने प्रथम,सीनियर गर्ल्स में श्वेता व शालिनी,बालक वर्ग में,अभिषेक व गुलशन ने प्रथम,रिदमिक पेयर गर्ल्स सब जूनियर में अनन्या व ओजस्वी ने प्रथम,आयुष व अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट चैम्पियनशिप हेतु क्वालीफाई किया।मौके पर संयुक्त सचिव, पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य,अर्पित केशान,खेलप्रेमी,क्षितिज व्यास,राजीव रंजन झा, शशिभूषण प्रसाद,विपिन गिरी, विद्यालय के प्राचार्य श्यामसुंदर साहा,शिक्षक,आलोक कुमार मिश्रा,नीतीश रंजन आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap