Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:08 AM

जिले अंतर्गत 13 निर्धारित स्थलों पर ही उतरेगा स्टार प्रचारकों का हेलीकॉप्टर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्टार प्रचारकों का हेलीकॉप्टर बेतिया अनुमंडल के निर्धारित13 स्थान पर ही उत्तर पाएंगे,साथ ही यहीं पर सभा भी करेंगे। प्रशासन ने इसके लिए बेतियाअनुमंडल में स्थलों का चिन्हित कर दिया है,अब तक चिन्हित किए गए स्थानों में 13 स्थान चयनित किए गए हैं,जहां स्टार प्रचारक,नेताओं का हेलीकॉप्टर उतरेंगे,साथ ही आमसभा को भी संबोधित कर सकेंगे।बेतिया के एसडीम, डॉक्टर विनोद कुमार ने संवाददाता को बताया किअब तक प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार,सभा स्थलों की क्षमता का भीआकलन कर लिया गया है।प्रतिवेदन के अनुसार,बेतिया में बड़ा रमना मैदान, हवाई अड्डाआईटीआई मैदान,जोगापट्टी में बलुआ भवानीपुर पंचायत भवन मैदान,डुमरी का लक्ष्मीपुर मैदान,कोहड़ा मैदान, मझौलिया में मोतीलाल हाई स्कूल स्टेडियम,हरगुन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिस्वा, नौतन में श्रीराम खेल मैदान, प्रखंड के पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर, बैरिया में बैरियाभगत सिंह मैदान,उच्च विद्यालय पखनाहां बाजार,चनपटिया में कुमार स्टेडियम व प्रजापति खेल मैदान,लोहियरिया को चिन्हित किया गया है,इन्हीं स्थानों पर स्टार प्रचारकों, नेताओं का हेलीकॉप्टर उतरेगा।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap