समाचार संकलन करने गए पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की पत्रकार संगठनों ने जताया कड़ा एतराज।
आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बोधगया प्रखंड के कोशिला गांव के पास स्थित गैराज बीघा राइस मिल में हो रहे कालाबाजारी की खबर को संकलन करने गए पत्रकार पवन चंचल एवं कैमरामैन शिव प्रसाद दास के साथ मिल मालिकों एवं उसके सहयोगियों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने व मारपीट करने की घटना को कई पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है और वरीय पुलिस पदाधिकारी से न्यायिक जांच करने की मांग की गई है।इधर प्रेस क्लब बोधगया के बैनर तले स्थानीय जगन्नाथ मंदिर परिसर में पत्रकार शिव शंकर सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें बीते 3 जनवरी 2022 को समाचार संकलन के दौरान राइस मिल के माफियाओं द्वारा पत्रकारों पर किए गए जानलेवा हमला व मारपीट की घटनाओं को कड़ी निंदा की है और कहा है कि आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई एवं उनकी अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाने का नहीं लिया गया है। बैठक में मौजूद अन्य पत्रकारों में धीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, शिव प्रसाद दास ,पवन कुमार चंचल ,दिनेश कुमार पंडित, विकास कुमार चंचल, गजेंद्र कुमार वर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, संतोष कुमार ,राकेश कुमार उर्फ पप्पू आदि शामिल थे। इधर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गया जिला इकाई के सचिव विनोद विरोधी ने भी घटना की कड़ी निंदा की है तथा पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा है कि सुशासन की सरकार में माफिया का बोलबाला है। इस पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए ,अन्यथा पत्रकार संगठन चुप नहीं रहेगा।