कौशल विकास एवं उधमिता कार्यक्रम मे 400 लाभार्थियों को मिले उपकरण खुशी से खिले चेहरे।
पनकी तापीय विस्तार परियोजना द्वारा सी० ई० आर० गतिविधियों के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट का वितरण किया गया।अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पनकी तापीय विस्तार परियोजना के सी० एस० आर० संयोजक अतुल कुमार राय ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में विगत 8 माह में उद्यमिता विकास संस्थान के माध्यम से 16 बैचों में 400 लाभार्थियों को ब्यूटिशियन, टेलरिंग, हाउस वायरिंग, सी एफ एल, पलम्बरिंग इत्यादि 8 ट्रेड्स का कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
मुख्य अतिथि के के सिंह ने कहा कि उधमशीलता जीवन का एक आवश्यक अंग है जो व्यक्ति को स्वभावता कर्म करने हेतु प्रेरित करता है आत्मनिर्भरता एवं आत्म सहायता के साथ बेहतर रूप से मानवीय अभिव्यक्ति का एक सशक्त मार्ग बनाना है वही पनकी तापी विस्तार परियोजना के महा प्रबंधक आरपी सक्सेना ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत व्यावसायिक शुभ अवसरों की खोज कर के नए नए उद्योगों की स्थापना करना ही आपका लक्ष्य होना चाहिए उद्यमिता विकास संस्थान केसीआर प्रमुख अनिल तिवारी ने उधमिता के महत्व एवं उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शैवाल भटनागर द्वारा हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम कुमार, तारिक़ इमाम,बैभव त्रिपाठी, नवीन चौधरी, के के समेले, संदीप कुमार,मनोज सोनकर आदि उपस्थित रहे।