नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर, इंटर छात्र का सरेआम हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
राजस्थानी नगर थाना क्षेत्र के छावनी,जायसवाल पेट्रोल पंप के पास दो युवक एक युवक को बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे,इस बीच जिला लेवल का फुटबॉल प्लेयर,जो इंटर का छात्र था,अपने एक दोस्त को मार खाते देख बचाने के चक्कर में युवकों से भिड़ गया, मारने वाला युवक ने उस युवक को छोड़कर,इस बचाने वाले युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव कोअपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच भेज दिया पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव के उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान,मोहम्मद शाहिद,उम्र 16वर्ष,पिता,मोहम्मद इकरामुद्दीन,कुड़ियाकोठी चौक के रहने वाले बताए गए हैं, यहां परअपना दुकान का शोकेस बनवा रहे थे,जहां यह लड़का मौजूद था,मिस्त्री ने उक्त युवक को कुछ सामान घट जाने पर छावनी चौक से लाने को बोला था,इसीलिए वह छावनी चौक पर सामान लेनेआया,जब तक यह लड़का झगड़ा छुड़ाने के चक्कर में यह घटना घट गई,जिसके कारण चाकू लगने से उसकी मौत हुई
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहर्रम केअवसर पर जिला प्रशासनऔर पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया था,उसी के बाद यह घटना सामनेआ गई।पुलिस प्रशासन पर इस तरह की घटना काअंजाम पाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। एसडीपीओ सदर,महताब आलम ने संवाददाता को बताया कि एक ही समुदाय के लड़कों के बीच यह घटना घटी है। चाकू मारने वाला युवक फरार बताया गया है,मगर पुलिस तलाश में जुटी हुई है।