Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:16 PM

दावते इफ़्तार का हुआ आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

पवित्र रमजान के अवसर पर स्वर्गीय सगीर हैदर के निजी आवास पर दावते इफ़्तार का आयोजन किया गया। इदारा अदब इस्लामी हिन्द बेतिया के सचिव,फ़हीम हैदर नदवी ने इस अवसर पर कहा कि रमज़ान में इफ़्तार कराने की इस्लाम धर्म में विशेष महत्व है यह एक पुण्य का काम है,इस पर सवाब मिलता है,रमज़ान में खानदान,दोस्त,सगे संबंधी, इष्ट मित्र को इफ़्तार करान व्यवहार कोअच्छा बनाने की ट्रेनिंग है,इस अवसर पर वक्ताओं ने रमज़ान के महीना में इफ्तार कराने वालों के लिए कहा कि फरिश्ते उनके लिए इस्तीगफार करते है,इस अवसर पर उपस्थित प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार,डॉक्टर जफर इमाम कादरी,डॉक्टर जाकिर हुसैन जाकिर,डॉक्टर एमआरिफ,जमाते इस्लामी हिन्द बेतिया केअमीर मकामी मोहम्मदअली ने दावते इफ़्तार की खूब सराहना की,साथ ही इसे समाज से जुड़ने,भाई चार भाईचारगी जोड़ने का बेहतरीन कदम बताया।राहुल राज,अविनाश कुमार भी इस दावते इफ्तार में उपस्थित थे। इन लोगों ने कहाकी इफ्तार का दावत देना एक भलाई का कार्य है,मुझे बहुत खुशी है कि हम लोग भी इसमें शरीक हुए। इसअवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति में,जावेद इकबाल,इज़हार हुसैन,शोएब अहमद,असगर ईमाम,जाहिद अख्तर, शाहनवाजआलम, सरफराज आलम, इंतिखाब आलम,तारिक हुसैन,शमीम अहमद केअलावा मोहल्ले वासियों की संख्या भी सराहनीय रही।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap