Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:44 AM
धार्मिक / Jul 24, 2023

ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी की जानिब से इस्तकबालिया मंच पर सम्मानित किए गए मोहम्मद आकिब अंसारी।

पुराने रिवायती व शाही अंदाज़ में निकला मियाँ साहब का शाही जुलूस - मोहम्मद आकिब अंसारी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

    हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही शान व शौकत के साथ इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीं सैयद अदनान परीक्षा उर्फ मियां साहब का शाही जुलूस अपने पुराने रिवायती व शाही अंदाज  मे निकला , जिसमें सबसे पहले मशाल, सफेद वस्त्र धारी अंगरक्षक भाला लिए हुए, घोड़े की कतार के साथ-साथ सैकड़ों सैनिकों के साथ मियां साहब इमामबाड़ा स्टेट से निकलकर बक्शीपुर, अलीनगर, बेनीगंज, जाफरा बाजार, साहबगंज,  खूनीपुर, नखास होते हुए पुनः इमामबाड़ा स्टेट में आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर खूनीपुर चौराहे पर कौमी एकता कमेटी व हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल की जानिब से मियां साहब के शाही जुलूस का जबरदस्त खैरमकदम और इस्तकबाल किया गया। ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि लगभग 350 सालों से मियां साहब का शाही जुलूस इसी तरह अपने शानो शौकत के साथ पूरे लश्कर के साथ निकलता है। कमेटी के सरपरस्त अशफाक हुसैन मकरानी साहब ने अपने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आकिब अंसारी के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। 

 इस अवसर पर मुर्तजा रेहमानी, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आकिब अंसारी, महासचिव हाजी जलालुद्दीन कादरी, मीडिया प्रभारी शफीक अहमद, संगठन मंत्री मकसूद अली, डॉक्टर राशिद, इमाम चौक मुत्वल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्लाह आदि लोगों ने शिरकत की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap