पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा।
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अभियान चोरी पर प्रभावी अंकुश व अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान व पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी हरबरा मोहाल के कुशल परिवेक्षण में अपराधी व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना हरवंशमोहाल घटित घटना में एक व्यक्ति उदल सिंह राजपूत पुत्र स्व सुन्दर लाल राजपूत नि० ग्राम माखनपुर पोस्ट अधासी थाना फकूद का रहने वाला व्यक्ति दिन भर का काम करके अपने ठेली ढकेल पर सो रहा था दोनो अभियुक्तो को न्यायालय / शासन के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुये उपरोक अभियुक्त को जेल भेजा गया व नियमानुसार बाल अपचारी को जे०जे० बोर्ड के समक्ष पेश किया जायेगा।