Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:53 PM
राजनीति / Jul 11, 2023

भारत जोड़ोंअभियान पश्चिम चम्पारण की बैठक हुई संपन्न।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

भारत जोड़ोअभियान की एक बैठक बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा,मीना बाजार, बेतिया के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता,लोकतंत्र प्रहरी जेपी सेनानी,पंकज ने की। बैठक में जिला के सामाजिक व राजनीतिक कर्मी,बुद्धिजीवी, पत्रकार,लेखक,कलाकार,ट्रेड यूनियन कर्मी,छात्र संगठन व व्यवसायी समुदाय से लोग शामिल हुए। बैठक में चर्चा के मुख्य मुद्दें,आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी भूमिका और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वप्रथम बारी बारी से सभी उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान केंद्र सरकार के विगत साढ़े नौ वर्षों के कार्यकलापों,निजीकरण पर प्रकाश डालते हुए इसकी आलोचना की तो वही संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के ऊपर हमलोंऔर देश में फैलाये गयें दलितों, आदिवासियों,अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ नफरत के माहौल पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। विचार व्यक्त करने वालों में लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता,बागी प्रकाश,डाक्टरअमानुलहक, प्रभुराज नारायण राव,केदार चौधरी,प्रोफेसर शमसुल हक, नन्दलाल प्रसाद,शंकर कुमार राव,अशोक मिश्र,सैयद शहाबुद्दीनअहमद,डा एजाज अहमद,साजिद शम्स वगैरह प्रमुख रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करआगामी लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को सत्ताच्युत करने के लिए जिला स्तर पर एक संचालन समिति का गठन किया गया,जिसके दो संयोजक,रामेश्वर प्रसाद वआलमगीर हुसैन चुने गए। यह भी निर्णय लिया गया कि जिला के लोकसभा के सभी विधानसभाओं के स्तर पर बैठकों व कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की विफलताओं,वादाखिलाफियों और नफरती षड्यंत्रों का पर्दाफाश किया जाय तथा हर मतदाता को इनके खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाय। इसके लिए सुक्ष्म स्तरीय कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी। अभियान से आधी आबादी महिलाओं व देश के भविष्य युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में शामिल राष्ट्रीय परिषद सदस्य,एम के युनूस ने कहा किअभियान के तरफ से कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में १०० सीटों पर स्पष्ट रणनीति बना कर काम किया गया,जिसमें ७७ सीटों पर भाजपा को शिकस्त दी गई। इस बार लोकसभा चुनाव में अभियान देश के कुल १२५ लोकसभा क्षेत्रों के १००० विधानसभा क्षेत्रों में पुरी मुस्तैदी से काम कर,इस दमनकारी सत्ता को केंद्र से बेदखल करेगा। मुख्य अतिथि अभियान के प्रांतीय संयोजक, शाहिद कमाल ने कहा कि हमें याद रखना है कि हमारी लड़ाई एक फासीवादी व तानाशाही राजसत्ता से है,जिसके हाथ में में शासन के सारे हथियार मौजूद हैं। वह हमें हर स्तर पर लोभ-लालच देने,डराने धमकाने से लेकर प्रताड़ित करने का खुब प्रयास करेगी। पर हमें डरना नहीं है।अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचना है। अभी जो देश में राजनैतिक परिदृश्य चल रहे हैं,इससे स्पष्ट है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का एक ही साझा उम्मीदवार खड़ा होगा। बीजेपी के थिंक टैंक की परेशानी का सबसे बड़ा कारण यही है।आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सत्ताच्युत होना निश्चित है। मौके पर पत्रकार मधुसूदन गुप्ता,संजय कुमार राव,नीरज गुप्ता,भवेश असगर,राधामोहन यादव वगैरह मौजूद रहें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap