Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:07 PM
धार्मिक / Jul 04, 2023

मदरसा शिक्षकों ने किया स्वागत विदाई समारोह का आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

मैनेजर्स मदरसा वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा० एम ए खान, नायब शहर कानपुर का़री मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती ए शहर मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, सुल्तान अहमद, साहिल खान ने कानपुर मंडल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर रही डाक्टर प्रियंका अवस्थी जी को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार बनने पर जोरदार इस्तकबाल करते हुए विदाईया दी एवं लखनऊ पहुंचकर पद ग्रहण में शामिल हुए।विदित हो कि नव नियुक्त रजिस्ट्रार डा० प्रियंका अवस्थी कानपुर की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर थी उससे पहले जनपद की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी रह चुकी है 

नायब शहर क़ाज़ी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने कहा कि हम उम्मीद रखते हैं कि मदरसों के समस्याओं पर गम्भीरता से डा० साहिबा काम करेंगी अनियमितताओं पर रोक लगाएंगी और मदरसों का शोषण होने से बचाएगी मदरसों की दिशा और दशा बदलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगी मुख्यतः से पासपोर्ट आफिस से सत्यापन के लिए जाने वाली मार्कशीटों पर ध्यान देगी और इसके लिए एक अलग काउंटर बनवाएगी ताकि ऐसे मामलों का शीध्र निस्तारण हो सके ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap