Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:38 PM

क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संपन्न हुआ महिला सशक्तिकरण समापन समारोह।

करेली पुलिस ने निभाई अपनी भागीदारी।

रिपोर्ट - उंजेला नाज़ 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज।

महिला सशक्तिकरण को लेकर 15 पखवाड़े से चल रहा अभियान आज समाप्त हो गया, क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ इंडिया की अगुवाई में एच एस गार्डेन, नियर 60 फिट रोड़ पैट्रोल पम्प के बगल में सैकड़ों महिलाओं , लड़कियों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से महिला सशक्तिकरण समापन समारोह मनाया गया, करेली पुलिस के क्राइम प्रभारी केशव वर्मा ने महिलाओं के 11अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी जागरूक होइए अपने अधिकारों के बारे में जानिए आप के साथ किसी प्रकार की घटना घटती हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें आपकी मद्दत्त तुरंत की जाएगी।

वहीं एंटी रोमियों की प्रभारी गरिमा ने महिलाओं को यूपी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल ऑफ इंडिया के नेशनल चेयरमैन डा एस के पांडेय ने कहा कि किसी प्रकार की कानूनी लड़ाई के लिए संस्था आप सभी के साथ है आपकी सुनवाई अगर कहीं नहीं हो रहा तो संस्था आपको पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम में एस आई रवि कटियार, एस आई गिरीश राय, काउंसिल के वर्किंग चेयरमैन सलमान अहमद,काउंसिल की पी आर ओ तरन्नुम निशा, वूमेन विंग की डायरेक्टर कनक बागची, एसोसिएट मेंबर नाजों जी ने अपने सुझाव दिया। वहीं दो महिलाओं ने करेली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई, कार्यक्रम का संचालन संस्था की आर टी आई अधिकारी उंजला नाज़ ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्फिया, अरीबा अंसारी, साहिना अंसारी, सिमरन अंसारी, सारिका जायसवाल, सुमन साहू , निखहत, रुखसाना, हमीदा बेगम, सुनैना, रूबी, डा अखिल निगम, अतुल रस्तोगी राजकुमार पासी, चंद्रशेखर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap