हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया।
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश।
हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया । इस सत्र में योग प्रशिक्षक राज रतन सेन सिंह ने महाविद्यालय के छात्रों छात्राओं एवं कर्मचारियों तथा शिक्षकों को योगाभ्यास कराया । योग दर्शन के सैद्धांतिक पक्ष को संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कृष्ण ओझा ने विस्तार से समझाया । पातंजल योग सूत्रवृत्तिः में योग को चित्त वृत्तियों का निरोध बताया गया है। प्रोफेसर विजय कुमार राय ने दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं योग से होने वाले शारीरिक लाभ की ओर छात्र छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराया । प्रोफेसर राय के अनुसार योग के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्त रहा जा सकता है । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार त्रिपाठी सर ने आधुनिक युग में बिगड़ती हुई जीवन शैली तथा उससे उत्पन्न होने वाले मानसिक एवं शारीरिक व्याधियों पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ शारीरिक मानसिक स्थिति को सृजित करने में योग की भूमिका पर ध्यान आकृष्ट कराया । प्रोफेसर त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे योग एवं उससे होने वाले लाभ को अपने परिवार एवं सामाजिक परिवेश में प्रचारित प्रसारित करें । इस अवसर पर प्रोफ़ेसर प्रताप विजय कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री शशिकांत राव एवं डॉ मनोज कुमार मिश्र तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे ।