जिले में पैक्स चुनाव के चरण तिथि प्रखंड संख्या की हुई घोषणा :--जिला पदाधिकारी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी,दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिले के 248 पैक्सों के चुनाव को स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने के लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है,इन पैक्सों के लिए पांच चरण में मतदान होगा। 26 नवंबर को प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर को शुरू हो जाएगी,जो 13 नवंबर तक चलेगी,14 नवंबर को संवीक्षा की जाएगी,15 नवंबर तक नाम वापस की प्रक्रिया होगी,उसके बाद अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, समय से पारदर्शीपूर्ण मतदान कराने में किसी तरह की कमी, या चूक नहीं हो इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डी एम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है,साथ ही कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी भी बनाए गए हैं। कोषांग में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण,वाहन,सामग्री एवं मतपत्र,निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन लेखा,मीडिया,विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता,प्रतिवेदन, कम्युनिकेशन प्लान,जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन कोषांग,ब्रजगृह एवं मतगणना कोषांग का गठन कर लिया गया है,साथ ही सभी कोषांग अपना काम करना शुरू कर दिया है।
प्रथम चरण में 26 नवंबर को भीतहां,नौतन और नकटियागंज के 50 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 27 नवंबर को बैरिया, पिपरासी,एवं मझौलिया पंचायत के 48 पैक्सों में चुनाव होगा। तृतीय चरण में 29 नवंबर को चनपटिया, मधुबनी एवं योगपट्टी के 45 सीट पर चुनाव होगा। चौथे चरण में 1 दिसंबर को गौनाहा, सिकटा,मैनाटांड़, ठकरराहा,बगहा 2 के 56 सीट पर चुनाव होगा।
पांचवी चरण में 3 दिसंबर को बगहा एक, लोरिया एवं रामनगर के 49 सीट पर चुनाव होगा।