बारात में डांस करने को लेकर बाराती व सरारती में जमकर चली लाठी डंडा,एक बराती कीहुई मृत्यु।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इन दिनों बाद रातों में डांस करने का सिलसिला चलता आ रहा है बारातों में बच्चे,बूढ़े,जवान तो डांस करते ही हैं,इनके अलावा लड़कियां,महिलाएं भी कम पीछे नहीं है।बारातों में डांस पार्टियों के सदस्य कम रह रहे हैं,इनके स्थान पर अब सभी बाराती,महिला, पुरुष,नवयुवक,नवयुवतियां डांस पार्टी का हिस्सा बन गई है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि शनिचरी ओपी थाना क्षेत्र के दोनवार वृति टोला में, एक बारात में डांस करने को लेकर बारातीऔर सारारती में जमकर मारपीट,लाठी डंडा चला,जिसमें एक बाराती युवक की मौत हो गई,साथ में 3 साराती भी बुरी तरह जख्मी हो गए,जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। संवाददाता को पता चला है कि बारात साठी थाना से साठी गांव में मोहम्मद मियां के पुत्र शहाबुद्दीन मियां की शादी की बारात इदरीश मियां के घर आई थी जहां जन्मा के बाद रात निकली हुई थी जिसमें डांस करने को लेकर बाराती और साराती में भिड़ंत हो गई जिसमें 1 बाराती साठी गांव निवासी,फिरोज मियां के पुत्र,रिजवान मियां,उम्र 17 वर्ष की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। संबंधित थाना प्रभारी, मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तत्पश्चात इस पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।