Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:03 AM

अगलगी से बचाव के विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गयाआयोजन।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वारा लैब ऑफ एजुकेशन कोचिंग सेंटर सांवरिया मझौलिया में आदि से बचाव के उपाय विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ.जगमोहन कुमार ने कहा कि अभी के मौसम में अगलगी की घटनाएं चहुंओर घट रही हैं,अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में यह घटनाएं हो रही हैं,ऐसे में जरुरत है कि कैसे अगलगी से बचाव की जाए,इस संबंध में सभी को इसकी जानकारी देते हुए जागरुक की जाए,इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी आमजन हेतु एडवाइजरी जारी कर रखी है,हमें इसका अनुपालन करना चाहिए। इन्होंने बच्चों को लू से बचने के उपाय और गर्मी के मौसम में सचेत रहने पर प्रकाश डाला। कोचिंग के निदेशक, नीतीश कुमार पटेल ने रेड क्रॉस टीम का अंगवस्त्र,कलम से स्वागत व सम्मान किया,साथ ही इसअवसर के लिए साधुवाद दिया। प्रतियोगिता में महिमा कुमारी पटेल ने प्रथम,गोलू कुमार ने द्वितीय एवं निभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,जिन्हें डॉ.कुमार ने नीतीश कुमार पटेल, रेड क्रॉस के ट्रेनर इमरान कुरैशी ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। पुष्पा कुमारी,पायल कुमारी, चाॅंदनी,निभा,गुड़िया,गुड्डी, काजल,नीपु,दीपेश कुमार,पवन, गोलू,राजीव,सन्नी,साजन, अवनीश,प्रकाश,व्यास,अखिलेश आदि ने पेंटिंग के माध्यम से अपने विचार भावनाओं को व्यक्त किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap