Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:52 AM
अपराध / May 15, 2025

बगहा 2 के अंचलअधिकारी के द्वारा गलत सूचना देने पर, मंत्री ने किया निलंबित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बगहा 2 केअंचलअधिकारी, निखिल कुमार के द्वारा सरकार को बसेराअभियान 2 के तहत गलत सूचना देने के कारण,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अभियान बसेरा 2 के समीक्षा की बैठक में दी गई ।गलत व भ्रामक सूचना देने के कारण की गई है।अंचलअधिकारी बगहा 2 ने बैठक में बताया था कि 1912 वासभूमि सहित परिवारों में से 1709 परिवार अयोग्य हैं, यह जानकारी राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन परआधारित थी, निखिल कुमार ने इस जांच प्रतिवेदन का सत्यापन नहीं किया था,उन्होंनेअनुसूचित जाति,जनजाति,महादलित, एवं दलित वर्ग केआवेदनों को भीअयोग्य घोषित कर दिया, यह सरकारी नीति के खिलाफ है। समीक्षा में पाया गया कि सीओ ने बिना जांच के कर्मचारियों को रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया था, उन्होंनेअभियान बसेरा 2 में लापरवाही बरती थी,इससे पहले भी उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे थे।जिसको अनुमंडल लोक निवारण शिकायत पदाoराजीव कुमार ने भी नाराजगी जताई थी।

उन्होंने विभाग को पुनः प्रशिक्षण देने के सिफारिश की थी।निखिल कुमार पर जिला पदाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करने का भी आरोप लगे थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap